scriptसोनभद्र नरसंहार पर सपा का बड़ा बयान, हाईकोर्ट के आदिवासी जज से हो जांच, ट्रायल हो गैर बीजेपी शासित राज्य में | Samajwadi leaders demands judicial enquiry of Sonbhadra massacre | Patrika News
गोरखपुर

सोनभद्र नरसंहार पर सपा का बड़ा बयान, हाईकोर्ट के आदिवासी जज से हो जांच, ट्रायल हो गैर बीजेपी शासित राज्य में

समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन कर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन ( Samajwadi party stand on Sonbhadra massacre)
सपा प्रतिनिधिमंडल को गांव में जाने से रोके जाने पर गुस्से में कार्यकर्ता

गोरखपुरJul 23, 2019 / 10:58 pm

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

samajwadi party

सोनभद्र नरसंहार पर सपा का बड़ा बयान, हाईकोर्ट के आदिवासी जज से हो जांच, ट्रायल हो गैर बीजेपी शासित राज्य में

सोनभद्र के उम्भा गांव में भूमि विवाद में हुए नरसंहार (Sonbhadra Umbha massacre) के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे सपा प्रतिनिधिमंडल को रोके जाने के विरोध, पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हाईकोर्ट के जस्टिस से जांच कराने (Judicial enquiry) सहित कई मांगों को लेकर सपाइयों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल ( Governor Uttar Pradesh) को संबोधित ज्ञापन भेजा।
सपाइयों की मांग है कि उम्भा गांव में हुए नरसंहार (Sonbhadra Umbha Massacre) की जांच हाईकोर्ट में पदस्थ किसी आदिवासी जज से कराई जाए। जांच टीम में आदिवासी समाज से आने वाले अफसरों को भी जगह दी जाए। सपाइयों ने मांग किया कि यूपी सरकार पीड़ित परिवार को बीस बीस लाख रुपये का मुआवजा दे तथा इस केस का ट्रायल गैर भाजपा शासित राज्य में कराया जाए।
इसके अलावा यूपी सरकार विशेष आदेश जारी कर उन जमीनों पर मालिकाना हक के लिए मारे गए परिवारों या पीड़ित आदिवासी परिवारों व उनके उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज कराए। सपा ने उम्भा प्रकरण में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा द्वारा दिए गए गैर जिम्मेदाराना बयान पर नाराजगी जताने के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व उनके सहयोगी अफसरों को बर्खास्त करने की मांग की है।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने किया। इस दौरान जियाउल इस्लाम, मनुरोजन यादव, सिंहासन यादव, डाॅ.राजेश यादव, राघवेंद्र तिवारी उर्फ राजू आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

Hindi News/ Gorakhpur / सोनभद्र नरसंहार पर सपा का बड़ा बयान, हाईकोर्ट के आदिवासी जज से हो जांच, ट्रायल हो गैर बीजेपी शासित राज्य में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो